अगले महीने मार्केट में आ रहा सैमसंग का यह शानदार स्मार्टफोन, यहां देखें इसके दमदार फीचर्स

सैमसंग इंडिया गैलेक्सी ए53 5जी की 21 मार्च को करेगा घोषणा, पहली अप्रैल से बाजारों में होगा उपलब्ध

अगले महीने मार्केट में आ रहा सैमसंग का यह शानदार स्मार्टफोन, यहां देखें इसके दमदार फीचर्स

- Advertisement -

नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया (Samsung India) 21 मार्च को अपने पहले 2022 गैलेक्सी ए स्मार्टफोन गैलेक्सी ए53 5जी (Galaxy A53 5G) की घोषणा करने के लिए तैयार है। उद्योग के सूत्रों ने शनिवार को आईएएनएस को बताया कि गैलेक्सी ए53 5जी की कीमत कुछ आकर्षक ऑफर्स (Offer) के साथ लगभग 35000 रुपए हो सकती है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics) ने 16 मार्च को वैश्विक स्तर पर 5जी कनेक्टिविटी वाले मिड.रेंज गैलेक्सी ए53 5जी और गैलेक्सी ए33 5जी स्मार्टफोन (Smartphone) की घोषणा की। गैलेक्सी ए53 5जी 1 अप्रैल से चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होगा और गैलेक्सी ए33 5जी 22 अप्रैल से उपलब्ध होगा।


यह भी पढ़ें- सैमसंग गैलेक्सी के नए वर्जन का यह स्मार्टफोन लांच, 40 देशों में बिक्री शुरू

गैलेक्सी ए53 5जी के क्वाडण्कैमरा सिस्टम में वीडीआईएस तकनीक के साथ 64 एमपी ओआईएस कैमरा है। इस बीच, एक हाईण्रिजॉल्यूशन 32 एमपी का फ्रंट कैमरा (Camera) शानदार सेल्फी और स्पष्ट वीडियो कॉल अनुभव प्रदान करता है। डिवाइस का 6.5 इंच सुपर एमोएलईडी डिस्प्ले भी एक इमर्सिव अनुभव के लिए 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट प्रदान करता है, जबकि गैलेक्सी ए33 5जी में 90 हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच सुपर एमोएलईडी डिस्प्ले है।

डिवाइस दो दिन तक की बैटरी लाइफ और 25 वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग (Super Fast Charging) से लैस है। गैलेक्सी ए53 5जी में सख्त कॉनिर्ंग गोरिल्ला ग्लास 5 और आईपी67 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस है, जो बेहतर स्थायित्व और मन की शांति प्रदान करता है। स्थिरता के प्रयासों पर आधारित, गैलेक्सी ए सीरीज चार्जर प्लग को हटा देती है और पैकेजिंग के आकार को कम कर देती है। पहली बार गैलेक्सी ए सीरीज में 5एनएम प्रोसेसर होगा, जिसमें गैलेक्सी ए53 को सैमसंग का बिल्कुल नया एक्सीनोस ऑक्टा-कोर 1280 एसओसी मिलने की संभावना है। विश्लेषकों के अनुसारए गैलेक्सी ए53 5जी देश में सैमसंग के मिडण्सेगमेंट प्ले को मजबूत करेगा। गैलेक्सी ए53 5जी की लॉन्चिंग सैमसंग की प्रीमियम गैलेक्सी एस22 सीरीज की भारी सफलता के बाद हुई हैए जिसे देश में तीन सप्ताह में 140000 से अधिक प्री.बुकिंग मिली है।

….आईएएनएस

हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page

- Advertisement -

Tags: | Samsung India | Samsung Electronics | samsung smartphone | सैमसंग इंडिया | सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स | Smartphone | Samsung Galaxy A53 5G | Samsung | Super Fast Charging
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है