-
Advertisement
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में क्या अब भी विक्रमादित्य जाएंगे? कांग्रेस ने बीजेपी- आरएसएस का इवेंट बताया
संजू / शिमला। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) व कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) शामिल नहीं होंगी। कांग्रेस ने इस समारोह को बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) का इवेंट बताया है। अब सवाल ये खड़ा हो गया है कि हिमाचल की सुख सरकार में पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर विक्रमादित्य सिंह (PWD Minister Vikramaditya Singh) क्या करेंगे। विक्रमादित्य ने दो दिन पहले ही पार्टी लाइन से हटकर इस क्षण को ऐतिहासिक बताया था। विक्रमादित्य ने आमंत्रण के लिए आरएसएस और विश्व हिन्दू परिषद (VHP) का आभार तक जताया था। विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि हिमाचल में कुछ ही लोगों को निमंत्रण का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा था कि ऐसे अवसर जीवन में बहुत कम मिलते हैं। लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस समारोह को बीजेपी और आरएसएस का इवेंट बता दिया है।
क्या पार्टी लाइन की करेंगे अनदेखी
अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Temple Consecration) होने जा रही है। इसमें हिमाचल से पीडब्लयूडी मिनिस्टर विक्रमादित्य सिंह व भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ीबरदार महेश्वर सिंह (Maheshwar Singh) को भी निमंत्रण पत्र सौंपा गया है। महेश्वर सिंह तो यूं भी बीजेपी से जुड़े हुए हैं। लेकिन सवाल विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) पर खड़ा हो रहा है। क्या वह अब भी पार्टी लाइन को अनदेखा कर अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। हालांकि,आज उनसे इस बारे में बात नहीं हो पाई है। लेकिन 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लाल के जन्म स्थल पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में (Himachal Pradesh) हिमाचल प्रदेश के 52 साधु-संत के साथ-साथ 15 अन्य विभूतियों को भी निमंत्रण मिला हुआ है।