-
Advertisement
हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर मिड में संभावित, सरकार ने भेजे प्रस्ताव
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र (Winter Session)के लिए पूरी तरह से तैयार है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Pradesh Vidhan Sabha) अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से विधानसभा शीतकालीन सत्र को करवाने के लिए दो प्रस्ताव आए थे, जिनकी तिथियां 11 से 17 दिसंबर और 18 से 25 दिसंबर का जिक्र किया गया है।
वार्षिक साल में ही करवाना होता है शीतकालीन सत्र
पठानिया ने कहा कि अब प्रदेश सरकार (State Govt) की मर्जी है कि वह कब हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र को करवाना चाहती है। उन्होंने कहा कि वार्षिक साल में ही शीतकालीन सत्र करवाना होता है क्योंकि 2024 फरवरी में तो हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आयोजन होना है, जिसमें प्रदेश सरकार के 1 साल का लेखा जोखा राज्यपाल द्वारा अपने अभिभाषण में प्रस्तुत किया जाता है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा 18 दिसंबर से 25 दिसंबर तक होने की पूर्ण संभावना है।