-
Advertisement
Valentines Week : गर्लफ्रेंड के गुस्से से बचा सकता है ये छोटा सा टेडी बियर
लड़कियां जितनी भी बोल्ड और प्रैक्टिकल क्यों ना हो ऐसी कोई लड़की नहीं होती जिसे टेडी बियर (Teddy Bear) पसंद नहीं होता। आपकी गर्लफ्रेंड है और आप उसे खुश करना चाहते हैं तो सबसे आसान तरीका है उसे टेडी बियर गिफ्ट करें। एक क्यूट सा टेडी देखते ही आपकी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) अपना सारा गुस्सा भूल जाती हैं। ये छोटा सा टेडी लड़कों की काफी मुसीबतों का हल हो सकता है इस बात का शायद उन्हें भी पता नहीं। हम आपको बताते हैं कि टेडी की मदद से आप किन-किन मुसीबतों से बच सकते हैं या किन-किन पलों को खास बना सकते हैं ….
यह भी पढ़ें: इस बार टेडी डे पर अपने प्रेमी के लिए घर पर बनाएं यह जायकेदार चीज
आप किसी लड़की को लंबे वक्त से पसंद करते हैं लेकिन अपने दिल की बात कहने का सही मौका तलाश रहे हैं। अगर ऐसा है तो टेडी बियर गिफ्ट करने साथ इस दिशा में पहला कदम बढ़ा सकते हैं। टेडी को बतौर गिफ्ट पाकर गर्ल्स बहुत खुश हो जाती हैं। खास बात यह है कि इस टेडी की जगह उसके अपने कमरे या बेड पर होगी यानी बार-बार उसके दिमाग में आपका खयाल आ ही जाएगा।
फर्स्ट डेट के लिए जा रहे हैं और समझ में नहीं आ रहा है कि उसके लिए क्या लेकर जाएं तो आप बिना कुछ सोचे-समझे टेडी को बतौर फर्स्ट गिफ्ट चुन सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि यह टेडी क्यूट जरूर होना चाहिए लेकिन उसके हाथ में या इसके टमी पर हार्ट शेप ना हो। पहली डेट जरा सेफ होनी चाहिए। टेडी को देखकर उसके चेहरे का रंग और खिल जाएगा।
अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपकी किसी भी बात से नाराज है और आपका सॉरी बोलना भी इस बार काम नहीं आ रहा है तो एक क्यूट-सा टेडी बियर खरीदिए और सॉरी के अंदाज में अपनी गर्लफ्रेंड के सामने पहुंच जाइए। आपकी गर्लफ्रेंड का गुस्सा उड़ जाएगा और हो सकता है आपको हग भी मिल जाए।
लड़कों के साथ ऐसा अक्सर होता है, जब उनकी गर्लफ्रेंड का बर्थडे हो या कोई खास दिन हो तो उन्हें समझ ही नहीं पाते कि अपनी गर्लफ्रेंड या लव पार्टनर के लिए क्या गिफ्ट खरीदें। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो बिना कुछ सोचे-समझे एक खूबसूरत टेडी खरीद लें। आप जैसे ही यह टेडी अपनी पार्टनर को देंगे, उसका चेहरा खुशी से दमक उठेगा और आपका पल यादगार बन जाएगा।