-
Advertisement
भारत माता की जय’ उद्घोष के साथ पत्नी ने शहीद पति को दी अंतिम विदाई
Last Rites of Martyr Rakesh Kumar: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद नायब सूबेदार राकेश कुमार (Martyr Naib Subedar Rakesh Kumar) को मंगलवार सुबह राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। नाचन विधानसभा क्षेत्र की छम्यार पंचायत के गांव बरनोग से संबंध रखने वाले राकेश कुमार की चिता को उनके 9 वर्षीय बेटे प्रणव ने मुखग्नि दी। मंगलवार सुबह पौने 10 बजे के करीब जब सैन्य दल की गाड़ी शहीद की पार्थिव देह को घर लाई गई तो माहौल बेहद ही गमगीन हो गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र राकेश कुमार अमर रहे के नारे गूंजे।
माता भती देवी बेटे के पार्थिव शरीर को देखकर जोर-जोर से रोने लगीं। पत्नी भानू प्रिया तो अपनी सुधबुध खो बैठी। भानू प्रिया ने भारत माता की जय के नारे के साथ अपने शहीद पति को अंतिम विदाई दी। वहीं शहीद के दोनों मासूम बच्चों को अपने पापा के अंतिम दर्शन करवाए तो दोनों भाई-बहन अपने पिता के चेहरे को देखकर चीख-चीख कर रोने लगे। ये देखकर मौके पर मौजूद सभी की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।
इसके बाद शहीद की पार्थिव देह को पैतृक श्मशानघाट लाया गया, जहां सैन्य अधिकारियों समेत नाचन के विधायक विनोद कुमार, उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन, एसडीएम स्मृतिका नेगी के अलावा सैन्य अधिकारियों व अन्य विभागीय अधिकरियों के साथ सैंकड़ों लोगों ने शहीद राकेश कुमार को श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी।