-
Advertisement
जीरो बैलेंस खाते से जरूरत पड़ने पर ऐसे निकालें दस हजार रुपए
नई दिल्ली। अगर आपके बैंक खाते में एक भी पैसा नहीं है और आपको एमर्जेंसी में पैसों की जरूरत है तो आप अपने पीएम जनधन खाते (PM Jan Dhan Account) से दस हजार रुपए निकाल सकते हैं। वो कैसे, यह हम आपको बताएंगे, लेकिन पहले अगर आपके पास पीएम जनधन खाता नहीं है तो उसे जल्दी से खुलवा लीजिए, क्योंकि इन खाताधारकों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं।
यह भी पढ़ें: समय से पहले नहीं तोड़नी पड़ेगी एफडी, अपनाएं यह तकनीक
2014 में शुरू हुई थी योजना
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) ने 2014 में अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में जनधन योजना शुरू करने की घोषणा की थी। इसी साल 28 अगस्त को इस योजना को शुरू किया गया था। सरकार ने 2018 में अधिक सुविधाओं व लाभों के साथ इस योजना का दूसरा संस्करण शुरू किया।
कम हुई जीरो अकाउंट्स की संख्या
मंत्रालय के अनुसार 2015 के बाद से लगातार जीरो बैलेंस (Zero Balance) वाले खातों की संख्या में कमी आई है। मार्च 2015 में 58 फीसदी खाते ऐसे थे, जिनमें बैलेंस नहीं थाए जो अब सात फीसदी के करीब आ गया हैं यानी अब लोग इसमें पैसे भी जमा कर रहे हैं। आइए जानते हैं इसमें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में।
मिलती हैं कई सुविधाएं
जनधन योजना के तहत 10 साल से कम उम्र के बच्चे का खाता भी खुलवाया जा सकता है।
इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर आपको रूपे एटीएम कार्ड, 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर, 30 हजार रुपए का लाइफ कवर और जमा राशि पर ब्याज मिलता है।
आपको इस पर आपको 10 हजार की ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है।
इस अकाउंट को किसी भी बैंक (Bank) में खोला जा सकता है।
इसमें आपको मिनिमम बैलेंस मैंटेन नहीं करना होता है।
जनधन खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
जनधन खाता खुलवाने के लिए भी आप आधारकार्ड (Aadhar Card), पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस समेत नो योर कस्टमर की जरूरत को पूरा करने वाले दस्तावेज जमा कर सकते हैं। अगर आपके पास दस्तावेज नहीं हैंए तो आप स्मॉल अकाउंट (Small Account) खुलवा सकते हैं। इसमें आपको सेल्फ.अटेस्टेड फोटोग्राफ और बैंक अधिकारी के सामने अपने हस्ताक्षर भर देना होता है। जनधन खाता खुलवाने के लिए आपको किसी भी तरह की फीस या चार्ज नहीं चुकाना पड़ता है। कोई भी 10 साल या उससे ज्यादा की उम्र का शख्स यह खाता खुलवा सकता है।