-
Advertisement
छोटा चीरा, बिना खून बहाए, पेशाब नली के रास्ते गुर्दे की पथरी का सफल इलाज
कांगड़ा। श्री बालाजी हॉस्पिटल, कांगड़ा (Shree Balaji Hospital Kangra) में मात्र छोटा चीरा, बिना खून बहाए, पेशाब नली के रास्ते गुर्दे की पथरी का सफल इलाज अब संभव हो चुका है। गुर्दे में पथरी होना, जिन्दगी को कष्टमय बना देता है, तथा इसका इलाज़ भी प्रचलित विधि जैसे पीसीएनएल (PCNL) आदि से हुआ करता था, उसमें मरीज़ का पैसा और खून दोनों ज्यादा खर्च हो जाता था, लेकिन अब श्री बालाजी हॉस्पिटल, कांगड़ा में बिना खून बहाए ये संभव है।
यह भी पढ़ें:श्री बालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा में ब्रेन हैमरेज के मरीज को मिला नया जीवन, एक सप्ताह में भेजा घर
श्री बालाजी हॉस्पिटल में कार्यरत वरिष्ठ एवं अनुभव प्राप्त (Urologist) यूरोलोजिस्ट डॉ अभिषेक ठाकुर के निर्देशन में आरआईआरएस सर्जरी के लिए आवश्यक उपकरण मंगाकर कांगड़ा जनपद में गुर्दे की पथरी (Kidney Stones) बिना खून का एक भी कतरा बहाए, पेशाब नली के रास्ते निकालने का इलाज मुहैया कराया। डॉ अभिषेक ठाकुर (Dr Abhishek Thakur) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि श्री बालाजी हॉस्पिटल, कांगड़ा जनपद का पहला एकमात्र निजी हॉस्पिटल है जो आरआईआरएस (RIRS) सर्जरी कर अनेक मरीजों को स्वास्थय लाभ दे चुका है।
यह भी पढ़ें: भारत-श्रीलंका टी20 मैचः श्री बालाजी हॉस्पिटल में खिलाड़ियों के लिए ग्रीन कॉरिडोर
उनका कहना है कि आमजन के इलाज़ के लिए क्षेत्र में हमेशा अग्रणी व लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर सुविधा उपलब्ध करने वाले श्री बालाजी हॉस्पिटल ने इस तरह के कई मरीज बिल्कुल सेहतमंद कर घर भेजे हैं, जो नाउम्मीद हो चुके थे। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) की मेहनत का ही नतीजा है कि आज इस हॉस्पिटल ने कई मुकाम हासिल किए हैं। पत्रकार वार्ता में डॉ राजेश शर्मा व डॉ सत्य बंधु सूद भी मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…