-
Advertisement
महिला ने पंचायत प्रधान पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप, जवाली का है मामला
Molestation Case: जवाली। पुलिस थाना जवाली (Jawali) के अधीन एक पंचायत की महिला ने साथ लगती पंचायत के मौजूदा प्रधान पर छेड़छाड़ (Molestation) के संगीन आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ता महिला ने आरोप (Blame) लगाया है कि साथ लगती पंचायत का प्रधान मुझे अकसर ही रास्ते में रोक कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाब डालता है तथा कहता है कि तूं मेरे साथ रह मैं तुझे खुश कर दूंगा। मैं आपका मकान बनवा दूंगा और अगर नहीं मानी तो मैं तेरा मकान उखड़वा दूंगा।
यह भी पढ़े:गड़ामोड़ा टोल प्लाजा में युवक से मारपीट, आंख पर लोहे के कड़े से वार
महिला के अनुसार, इससे पहले भी मैंने पुलिस थाना जवाली में उक्त प्रधान (Pradhan) के खिलाफ शिकायत दी थी जिस पर राजीनामा करवा दिया गया था। शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया कि अब दोबारा से उक्त प्रधान मुझे तंग कर रहा है। शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि मैं प्रधान की इन बातों से तंग आ चुकी हूं। इस मामले में एसपी नूरपुर अशोक रतन (Ashok Ratan) ने बताया कि महिला की शिकायत पर मौजूदा पंचायत प्रधान के खिलाफ धारा 354 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राह चलती युवती के साथ छेड़छाड़
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला (Shimla) में एक राह चलती युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। एक सिरफिरे युवक ने लड़की के साथ छेड़खानी की और जब लड़की ने विरोध किया तो आरोपी गाली-गलौज पर उतर आया। फिलहाल, लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 26 वर्षीय युवती द्वारा ढली पुलिस थाना में दी गई शिकायत के अनुसार, बुधवार शाम वह अपनी सहेली के साथ शिमला के संजौली स्थित गुरुद्वारा से बस स्टॉप संजौली की तरफ पैदल आ रही थी, तभी शाम अचानक पीछे से एक व्यक्ति ने उसके कंधे और पीठ को छुआ और कहा कि मैं तुम्हें जानता हूं। व्यक्ति ने आगे कहा कि मैंने आपको फेसबुक पर देखा है, आप जिस क्षेत्र से हो, मैं भी वहीं से हूं। आरोपी ने अपना नाम कुलदीप बताया।
यह भी पढ़े:मंडी में दुष्कर्म के दोषी को सात साल की कैद व जुर्माना
आरोपी ने निकाली गालियां
युवती ने बताया कि इसके बाद वह अपनी सहेली के साथ निजी बस में बैठ गई तो वह आरोपी भी बस में चढ़ गया और गंदे इशारे करने लगा। युवती के अनुसार, आरोपी ने उसे गालियां भी निकाली और संजौली से छोटा शिमला तक पीछा करता रहा। आखिरकार परेशान होकर युवती ने पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। मामले की पुष्टि एएसपी नवदीप सिंह ने की है।