-
Advertisement
मेले में गांजा बेच रही हरियाणा की महिला गिरफ्तार, दुकान में मिले नशीले कैप्सूल
नाहन। जिला मुख्यालय नाहन (Nahan) से 23 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिलोकपुर में आज 60 वर्षीय महिला से पुलिस ने 100 ग्राम गांजा (Ganja) बरामद किया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ थाना कालाअंब में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। महिला हरियाणा (Haryana) के नारायणगढ़ की रहने वाली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक कालाअंब पुलिस (Police) थाना की टीम मेला क्षेत्र त्रिलोकपुर में गश्त कर रही थी।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः पुलिस ने नशे के सामान के साथ पकड़ा बीडीसी सदस्य
इसी बीच पुलिस टीम को एक संदिग्ध महिला घूमती हुई नजर आई, जिसके हाथ में एक पारदर्शी लिफाफा था। शक के आधार पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो लिफाफे से 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत महिला को हिरासत में ले लिया। वहीं, पूछे जाने पर कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) में मामला दर्ज किया गया है और आगामी जांच की जा रही है। बता दें कि त्रिलोकपुर में इन दिनों नवरात्र मेला (Navratri Mela) चल रहा है, जिसके मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। ऐसे में असमाजिक तत्वों पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः कार सवार युवक से पकड़ा चिट्टा, गैर कानूनी तरीके से पैराग्लाइडिंग करने पर केस
दुकान से मिले नशीले कैप्सूल- गोलियां
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश पुलिस टीम (Himacha Police) ने गश्त के दौरान एक परचून की दुकान से नशीले कैप्सूल एवं गोलियां बरामद की है। इस संबंध में पुलिस द्वारा आरोपित दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामला प्रदेश के सिरमौर जिले के तहत आते पावंटा साहिब (Paonta Sahib) के बेहडेवाला का है। आरोपित की पहचान रतीश कुमार निवासी गांव बेहडेवाला] तहसील पांवटा साहिब के तौर पर हुई है।
जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब पुलिस थाना टीम की टीम इलाके में गश्त पर थी। इस बीच पुलिस टीम ने बेहडेवाला स्थित एक परचून की दुकान पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस टीम (Police Team) ने दुकान से 328 नशीले कैप्सूल और 120 नशीली गोलियां बरामद की। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बरामद नशीली दवाईयों को अपने कब्जे में लेकर आरोपित दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले के संबंध में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।