-
Advertisement
हिमाचल: समन देने गए कोर्ट के कर्मचारी पर महिला ने किया जानलेवा हमला
ऊना। हिमाचल में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंब की अदालत (Court) में समन तामील करवाने के लिए कार्यरत एक कर्मचारी न्यायालय के आदेश पर जब किसी के घर समन तामील करवाने के लिए गया तो समन लेने से इंकार करते हुए एक महिला व उसके साथियों ने उस पर हमला (Attack) बोल दिया। यही नहीं बल्कि उसके साथ गाली-गलौच करने के साथ जान से मार डालने की धमकियां तक दी गईं। कर्मचारी की शिकायत पर गगरेट पुलिस (Gagret Police) ने महिला व उसके साथियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व जान से मार डालने की धमकियां देने का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः छात्रों की मारपीट का एक और वीडियो वायरल, एक युवक को पांच ने बेरहमी से पीटा
अंब न्यायालय में कार्यरत कर्मचारी जीवन लाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि चार फरवरी को वह न्यायालय के आदेश पर ईशु बाला के घर समन तामील करवाने गया था। जैसे ही उसने ईशु बाला को उसके नाम का समन होने की बात कही तो वह उससे झगड़ा करने पर उतारू हो गई। यही नहीं बल्कि उसने समन लेने से इंकार करते हुए अपने कुछ साथियों के साथ उस पर हमला बोल दिया। इसके साथ ही उसने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मार डालने की धमकियां तक दे डाली। इसके चलते उसे चोटें भी आई हैं। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि जीवन लाल की शिकायत पर गगरेट पुलिस ने ईशु बाला व उसके साथियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व जान से मारने की धमकियां देने के चलते मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…