-
Advertisement
Solan: अधरंग की बीमारी से परेशान महिला ने उठाया यह खौफनाक कदम
सोलन। अधरंग की बीमारी से परेशान एक महिला ने घास को जलाने वाली दवाई का सेवन कर लिया। महिला की आईजीएमसी में मौत हो गई। महिला नेपाल (Nepal) की रहने वाली थी और ओच्छघाट में रहती थी। महिला ने 16 जुलाई को विषाक्त पदार्थ निगला था और पिछले कल आईजीएमसी में दम तोड़ा। बता दें कि 16 जुलाई को क्षेत्रिय अस्पताल सोलन (Solan) से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला देवकी देवी निवासी मोलों डाकघर ओच्छघाट को विषाक्त पदार्थ निगलने की हालात में ईलाज हेतू अस्पताल लाया गया है। सूचना पर मुख्य आरक्षी फयाज खान कर्मचारियों सहित सोलन अस्पताल पहुंचे। जहां पर देवकी (62) पत्नी जय सिंह मूल निवासी नेपाल हाल रिहाइश राजेंद्र ठाकुर गांव मोलों, डाकघर ओच्छघाट की एमएलसी (MLC) प्राप्त की गई। देवकी देवी ब्यान देने की हालत में नहीं थी। महिला की गंभीर हालत के चलते उसे आईजीएमसी शिमला भेज दिया गया। आईजीएमसी (IGMC) शिमला में देवकी देवी की ईलाज के दौरान मृत्यू हो गई।
यह भी पढ़ें: दिल्ली की Lady Don सोनू पंजाबन ने की आत्महत्या की कोशिश, पहुंची अस्पताल
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि देवकी देवी पिछले करीब 6 माह से अधरंग की बीमारी से पीड़ित थी तथा इसी बीमारी के कारण काफी समय से परेशान चल रही थी। देवकी देवी की मृत्यु घास को जलाने वाली दवाई का सेवन करने के कारण हुई है। शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस थाना सोलन में 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।