-
Advertisement
Una: परिवार को घर में किया बंद…फिर डीजल छिड़ककर खुद को लगाई आग
Woman Commits Suicide: जिला ऊना के चलोला में 35 वर्षीय महिला ने डीजल छिडक़ आग लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। मृतक महिला की पहचान, ममता देवी पत्नी मनोहर लाल निवासी वार्ड नंबर चार, चलोला के रूप में हुई। पुलिस ने शव (Deadbody) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर को ममता देवी ने अपने पति व बच्चों को कमरे और सास को बाथरूम में लॉक कर आंगन में खुद को आग लगा ली। (Set Herself On Fire) चिल्लाने पर पति और सास ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन बाहर से बंद पाया। जब तक पड़ोसी पहुंचते तब तक ममता देवी आग में बुरी तरह से झुलस कर नीचे गिरी पड़ी थी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि ममता देवी डिप्रेशन की मरीज थी, जिसकी दवाई भी चल रही थी। ASP ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।