-
Advertisement
हिमाचल: महिला ने दुपट्टे का लगा लिया फंदा, मायका पक्ष की शिकायत पर सास गिरफ्तार
शाहपुर। हिमाचल (Himachal) के कांगड़ा जिला में एक महिला ने घर के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। मामला पुलिस थाना शाहपुर (Shahpur) के तहत नगर पंचायत शाहपुर के वार्ड नंबर दो हाड़ा से सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात 38 वर्षीय उषा देवी पत्नी सुरिंदर कुमार ने अपने घर के अंदर दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि उषा की सास (Mother in law) उसे परेशान करती रहती थी। महिला के भाई की शिकायत (Complaint) पर पुलिस ने सास रोशनी देवी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। उषा के दो लड़के हैं व पति मेहनत मजदूरी करता है। थाना प्रभारी शाहपुर त्रिलोचन सिंह ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला की सास को आज अदालत में पेश लिया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः सड़क किनारे बैठे युवक से परवाणू पुलिस ने पकड़ा चिट्टा
चरस तस्करों को पुलिस रिमांड पर भेजा
योल। कुल्लू से धर्मशाला रहे लोगों से चरस पकड़ने के मामले में आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया। यहां से इन्हें 16 अक्बतुर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अब इन लोगों से कड़ी पूछताछ करेगी और यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि आरोपी चरस कहा से लेकर आए थे और उसे कहा देने जाना थां बता दें कि इन आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार रात डाढ में तीन लोगों को एक किलो 166 ग्राम चरस के साथ पकड़ा था। तीनों आरोपित कुल्लू से धर्मशाला की ओर आ रहे थे। पुलिस ने आरोपित ईश्वर दास निवासी खडरागीए प्रताप चंद निवासी धमियाड व धनवंत सिंह निवासी मियागी जिला कुल्लू के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page