-
Advertisement
तीन दिन पहले हो गई थी महिला की मौत, ऐसे हुआ खुलासा
ओडिशा (Odisha) में एक बड़ा ही दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। मरी हुई मां से बच्ची तीन दिन तक लिपट कर रोती रही और उसे उठाने का भरपूर कोशिश की। अचानक उसने देखा कि उसकी मां के मुंह से कीड़े निकल रहे हैं, तब उसने पड़ोसियों को इसके बारे में बताया। पड़ोसियों ने जब घर के अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। महिला की मौत (Death) हो चुकी थी। यह मामला पश्चिम ओडिशा के बलांगीर शहर (Balangir City) का है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बलांगीर टाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है। बच्ची को बाल कल्याण समिति ने रहने के लिए एक आश्रम में भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक करीब डेढ़ साल पहले कुनी नायक नामक महिला कहीं से बलांगरी में रहने के लिए आई थी। कुनी सागरपाड़ा स्थित शिव मंदिर के निकट रहने वाले एक परिवार की मदद से उनके घर के पास ही अपनी मासूम बेटी के साथ रहने लगी। कुनी ने लोगों को बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है और उसके ससुराल वाले अब उसे रखने को तैयार नहीं हैं। उसने बताया कि वह अपने मायके भी गई थी, लेकिन वहां भी उसके लिए दरवाजे बंद कर दिए गए। इसके बाद वह अपनी मासूम बेटी आडिया को लेकर बलांगीर चली आई।
यह भी पढ़ें:अंतिम संस्कार के वक्त जिंदा हो गया बुजुर्ग, लोगों के उड़े होश
ऐसे खुला मौत का राज
बलांगीर के सागर पाड़ा में रहकर वह पड़ोसियों के घर काम करने लगी और बेटी के साथ जीवन गुजारने लगी। पड़ोसियों ने बताया कि कुनी अक्सर बीमार रहती थी। पिछले कई दिनों से कुनी बीमार थी। इस दौरान कई बार पड़ोसियों ने कुनी की बेटी से उसका हालचाल जानना चाहा तो उसने बताया कि मां अभी सो रही है। सबको यही लगा कि कुनी बीमार है। सोमवार की सुबह जब कुनी की बेटी आडिया ने अपनी मां के मुंह से कीड़े निकलने की बात पड़ोसियों को बताई, तब उसकी मौत का पता चला। अपनी मां की मौत से अनजान बेटी तीन दिनों तक भूखे प्यासे अपनी मां के साथ रही और उसे लगा कि उसकी बीमार मां सो रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…