- Advertisement -
शिमला। ढली थाना के करियाल घाट के बाद अब नारकंडा में एक हादसा पेश आया है। हादसे में एक महिला की मौत हुई है। साथ ही 8 वर्षीय मासूम सहित तीन घायल (Injured) हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। बता दें कि पुलिस को सूचना मिली कि नारकंडा में एमकेसी एप्पल मार्केंट (MKC Apple Market) के पास एक कार (HP 06A 8111) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इसमें अमी चंद (40) पुत्र चेत राम गांव भुट्ठी, कनिका (18) पुत्री कृष्ण चंद गांव भुट्ठी व लक्ष्य (8) पुत्र मुनीश गांव कोटगढ़ घायल हो गए हैं, जिन्हें कुमारसैन अस्पताल को भेजा गया है।
एक महिला अंजू (30) पत्नी मुनीश गांव कोटगढ़ की मौत हो गई है। गौरतलब है कि ढली थाना के तहत करियाल घाट में एक कार खाई में गिर गई। हादसे (Accident) में चालक की मौत हो गई जबकि कार में सवार दो महिलाएं घायल हुई हैं। हादसा रविवार सुबह साढ़े 9 बजे के करीब मुंडघाट नामक स्थान पर हुआ। मृतक की पहचान 36 वर्षीय नितिन शर्मा निवासी मुंडघाट के रूप में हुई है। हादसे में नितिन की पत्नी मोनिका शर्मा और बहन पूजा शर्मा घायल हुई हैं। घायलों को आईजीएमसी (IGMC) में भर्ती करवाया गया है।
- Advertisement -