- Advertisement -
ऊना। रेलवे स्टेशन दौलतपुर चौक के नजदीक ट्रेन की चपेट में आने वाली महिला की पहचान हो गई है। हादसे में घायल 25 वर्षीय नीलम कुमारी हरियाणा (Haryana) के पानीपत की रहने वाली है। जानकारी के अनुसार दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन से सोमवार रात करीब 8:10 बजे जैसे ही हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हुई, स्टेशन से मात्र 100 मीटर की दूरी पर चलेट गुरुद्वारा के समीप पटरी पर एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई और बुरी तरह घायल हो गई। ट्रेन की रफ्तार धीमी होने से लोको पायलट ने महिला को पटरी पर देख लिया और ट्रेन को ब्रेक लगाई, फिर भी ट्रेन (Train) के रुकते-रुकते महिला को टक्कर लग गई और बेसुध होकर गिर पड़ी।
रुकी ट्रेन देखकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायल महिला को दौलतपुर चौक अस्पताल (Daulatpur Chowk Hospital) पहुंचाया साथ ही मामले की सूचना पुलिस चौकी दौलतपुर चौक में दी। महिला के सिर में चोट होने की वजह से काफी खून बह रहा था और मौके पर मौजूद डॉक्टर्स ने उसे तुरंत चिकित्सीय सहायता प्रदान की। चौकी प्रभारी तरसेम सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है, साथ ही अस्पताल पहुंचकर महिला के बारे में जाना, लेकिन गंभीर घायल होने की वजह से महिला बयान नहीं दे पाई। उसके पास से मिले कागजात से महिला की पहचान हो पाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
- Advertisement -