-
Advertisement
महिला ने तवे को साफ करने का बताया गजब ट्रिक,वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video : इंटरनेट की दुनिया में हर वक्त कुछ नया दिखने को मिल ही जाता है। कई मर्तबा उसमें उपयोगी बातें ही रहती है जो हमारे रोजमर्रा के काम में मददगार होती है। इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है,जिसमें एक महिला तवा साफ करने के एक अनोखे तरीके बारे में बात कर रही है। लोग इस ट्रिक को काफी पसंद कर रहे हैं, इसके साथ ही वीडियो को देखने के बाद जोरदार कमेंट भी कर रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला (Women) जो गंदे तवे को साफ करने के ट्रिक (Trick To Clean Pan) के बारे में बात कर रही है। महिला तवे को साफ करने के ट्रिक के बारे में कहती हैं कि तवे की सफाई के लिए एक आसान तरीका है, जिसमें आपको गैस पर तवा रखकर उसमें पानी डालना होगा, इसके बाद, फिटकरी के टुकड़े को पानी में डालें और तवे पर घुमाएं, इससे तवा साफ होने लगेगा। इसके बाद, पानी को एक बर्तन में निकालें और तवे पर सर्फ डालें, फिर, उसी पानी से तवे को साफ करें। उनके कहने का मतलब ये है कि यह तरीका तवे की सफाई के लिए बेहद कारगर साबित हो सकता है।
यूजर ने लिखा, ईंट के टुकड़े से बढ़िया होता है साफ
वीडियो देखकर कई यूजर्स (Users) कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ईंट के टुकड़े से बढ़िया साफ होता है, इतने चोचले किसलिए। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा आपसे अच्छा तो मेरा तवा साफ है, वो भी ईंट से साफ करती हूं। अन्य यूजर लिखते हैं कि नियमित रूप से तवे को साफ करने से ऐसी समस्या ही नहीं रहती है।
-पंकज शर्मा