- Advertisement -
नई दिल्ली। दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में रविवार को हुई हिंसा के बाद देश भर में इस मसले को लेकर आवाज बुलद की गई और इसकी निंदा की गई। इसी सिलसिले में मुंबई में भी जेएनयू हिंसा के खिलाफ सोमवार को एक रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया। यहां निकाली गई रैली में से एक तस्वीर सामने आई जो काफी अलग सी नजर आ रही थी, इस तस्वीर की कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर इसकी निंदा भी की गई। दरअसल इस तस्वीर में जेएनयू हिंसा के खिलाफ निकाली गई रैली में एक लड़की ‘फ्री कश्मीर’ (Free Kashmir) का पोस्टर (Poster) लिए नजर आ रही थी। इस लड़की की पोस्टर सहित तस्वीर सामने आने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस सहित कई लोगों ने इस पर अपनी आपत्ति जाहिर की।
अब आपको बता दें कि इस पोस्टर को लिए नजर आ रही लड़की का नाम महक मिर्जा प्रभु है। इस पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा होने के बाद इस लड़की ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी करके विवाद पर सफाई दी है। महक ने बताया है कि वह पेशे से एक लेखिका हैं। वह कश्मीर से नहीं हैं, बल्कि महाराष्ट्र की ही रहने वाली हैं। उनके पोस्टर के बाद सोशल मीडिया पर जिस तरह से विवाद हुआ है, इससे उन्हें झटका लगा है। इसके पीछे कोई एजेंडा या मोटिव नहीं था।
महक ने इस मसले पर लिखा कि इस प्लेकार्ड का मतलब था- खुद को अभिव्यक्त करने की आजादी, इंटरनेट लॉकडाउन से आजादी। मैं मूलभूत संवैधानिक अधिकार के समर्थन में आवाज उठा रही थी। महक ने लिखा कि इस पोस्टर से जिस तरह का असर हो सकता है और जो विवाद हुआ, इसके लिए वे खेद जताती हैं। उन्होंने कहा कि वे एक आर्टिस्ट हैं और मानवीय संवेदना में भरोसा रखती हैं। उन्होंने कहा- कृपया इस बात को सामने रखें ताकि नफरत के ऊपर मोहब्बत की जीत हो सके।
- Advertisement -