-
Advertisement
अंब से लापता महिला का शव नंगल नहर में मिला, खुदकुशी का शक
ऊना। अंब से लापता महिला का शव नंगल नहर (Body Of A Women Found In Nangal Canal) में बरामद हुआ है। मृतका की पहचान शालिनी सूद पत्नी राजीव सूद निवासी प्रताप नगर अंब के रूप में हुई है। अंब पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
शालिनी सूद 17 सितंबर से अचानक ग़ायब हो गई थी। परिवार वालों ने उन्हें ढूंढा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। बताया जा रहा है कि मृत महिला डिप्रेशन (Depression) में चल रही थी। इसी के आधार पर संदेह किया जा रहा है कि उसने पंजाब में नंगल स्थित नहर में छलांग लगाकर खुदकुशी (Suicide Case) की होगी। किसी ने नहर में शव को देखकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पंजाब पुलिस ने लाश को नहर से बाहर निकालकर उसकी पहचान कर अंब पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद हिमाचल पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसका पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनों को सौंप दी है। एसएचओ गौरव भारद्वाज ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर की गई है।
यह भी पढ़े:सिरमौर व मंडी में हादसेः दो लोगों की गई जान एक पीजीआई रेफर