-
Advertisement
कार हादसे में महिला की मौत, गाड़ी में हैंडब्रेक लगाना भूला चालक
हिमाचल में हादसे लगातार लोगों की जान पर भारी पड़ रहे हैं। शिमला जिला के ठियोग में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर सड़क किनारे खड़ी की गई एक बोलेरो गाड़ी खाई में गिर गई, जिससे एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। दुर्घटना का प्राथमिक कारण गाड़ी में हैंडब्रेक ना लगना माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: कर्ज से परेशान व्यक्ति ने पेड़ से लगाया फंदा, पीएम रिपोर्ट खोलेग मौत का राज
जानकारी के मुताबिक ठियोग में दयाराम नाम के व्यक्ति ने अपनी बोलेरो गाड़ी ( HP-9A-6397) सड़क किनारे पार्क की। गाड़ी की पिछली सीट पर उसकी मां बैठी हुई थी। वह गाड़ी से तो उतर गया लेकिन हैंड ब्रेक लगाना भूल गया। इसी बीच अचानक गाड़ी ढलान में लुढ़कती हुई लगभग 150 मीटर खाई में जा गिरी। ऐसे में उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला। पुलिस ने ठियोग थाना में मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में दयाराम ने बताया कि उसने गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा किया था। पीछे वाली सीट पर मां विद्या देवी बैठी थी। अचानक से गाड़ी नीचे की ओर लढ़कने लगी। पुलिस ने अब इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।