-
Advertisement
ऊना: ऑनलाइन टास्क के नाम पर महिला से ठगे 4.26 लाख
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के बंगाणा उप मंडल के तहत रौणखर गांव की एक महिला को ऑनलाइन टास्क (Online Task) देने के नाम पर शातिरों ने सवा चार लाख रुपए से ज्यादा ठग लिए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में श्वेता शर्मा पत्नी राजीव कुमार ने बताया कि दो दिन पहले वह इंटरनेट पर कुछ जानकारी खोज (Internet Search) रही थी, तभी उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप (Whatsapp) से एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी (Digital Marketing Company ) का मैसेज आया। मैसेज में उन्हें एक वेबसाइट पर उन्हें रजिस्टर (Register) करने के लिए कहा गया। रजिस्टर करने के बाद महिला को एक टास्क दिया गया और छोटी राशि का निवेश करने बारे कहा गया।
यह भी पढ़े:बद्दी: दोस्त ने ही लुटवा दिया अपने यार को, 1 करोड़ लेकर कंपनी गायब
ऐसे फैलाया जाल
कुछ ही देर के बाद महिला के इन्वेस्ट (Invest) किए गए रुपए उसे वापस भी दे दिए गए। इसके बाद महिला से बड़ी राशि का निवेश करने को कहा और उसके साथ ही उन्हें एक और टास्क भी दिया गया। महिला ने 4,26,835 की राशि निवेश कर दी। इसके बाद हैकर्स ने महिला को दो और टास्क पूरे करने को कहा। महिला ने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। श्वेता शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में साइबर ठगों (Cyber Fraud) के खिलाफ कार्रवाई करने और उनकी राशि वापस दिलाने की गुहार लगाई है।