- Advertisement -
लंज। मंदिरों आदि में भजन-कीर्तन होते तो आपने बहुत सुने और देखें होंगे। क्या शराब ठेके के बाहर भजन-कीर्तन होते कभी देखा है। नहीं देखा है तो हमारा यह वीडियो देखें। जिला कांगड़ा के लंज में महिलाओं ने शराब के ठेके का अनोखे तरीके से विरोध जताया। कतियाला गांव में शराब के ठेके के बाहर बैठकर महिलाओं ने ढोलकी और चिमटों से भजन-कीर्तन कर अपना विरोध दर्ज करवाया। यह सिलसिला तब तक चलता रहेगा जब तक ठेके को यहां से नहीं हटाया जाएगा। ग्रामीणों के मुताबिक उक्त ठेके को यहां से शिफ्ट करने के लिए एक्साइज विभाग ने विधायक के सामने 10 दिन का टाइम मांगा था, लेकिन 10 दिन पूरे होने के बाद भी ठेके को यहां से शिफ्ट नहीं किया गया।
विरोध में उतरे लोगों ने कहा कि अगर यही हाल रहा तो मजबूरन उन्हें कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा, क्योंकि इससे पहले भी उन्होंने डीसी कांगड़ा, एक्साइज विभाग व व थाना प्रभारी हरिपुर को लिखित में भेजा है। इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गुस्साए लोगों ने प्रशासन को चेताया कि भविष्य में अगर ठेके में तोड़फोड़ या कोई नुकसान होगा, उसका जिम्मेदार प्रशासन व विभाग खुद होगा।
- Advertisement -