-
Advertisement
![women-sent-resume-to-nike-with-unique-style-usa](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/09/viral-News-2.jpg)
NIKE में नौकरी पाने के लिए महिला ने ऐसी जगह लिखा रिज्यूमे, देखने वालों के उड़े होश
दुनिया में हर इंसान अच्छी नौकरी करना चाहता है। किसी भी अच्छी कंपनी में नौकरी पाने के लिए इंसान हर संभव प्रयास करता है। हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका में एक महिला ने अपना बायोडाटा (Biodata) भेजने के लिए अनोखी टेक्निक का इस्तेमाल किया। महिला के ये तरीका देखकर हर कोई हैरान है।
यह भी पढ़ें- रेलवे ने लोगों को दिया बड़ा तोहफा, नवरात्रों में इन स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेनें
दरअसल, महिला ने अपना बायोडाटा एक केक पर मुद्रित किया। जानकारी के अनुसार, कार्ली पावलिनेक ब्लैकबर्न नाम की महिला ने नाइके (NIKE) में नौकरी पाने के लिए ऐसे आवेदन किया। उन्होंने अपना रिज्यूमे (Resume) एक केक पर प्रिंट किया। कार्ली का ये रिज्यूमे प्रिंट वाला केक इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।
कार्ली ने ये पोस्ट लिक्ंडन पर शेयर किया है। इस पोस्ट पर कार्ली ने लिखा कुछ हफ्ते पहले मैंने नाइके को केक पर अपना बायोडाटा भेजा था। नाइके ने जेडीआई दिवस के लिए बहुत बड़ा उत्सव मनाया था। लेब्रोन जेम्स, कॉलिन कैपरनिक समेत अन्य मेगास्टार इस कार्यक्रम में थे। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ रिसर्च किया था और नाइके के भीतर टैलेंट लैब्स नामक एक डिवीजन पाया, जो नाइके के आइडिया के लिए एक स्टार्टअप इनक्यूबेटर है।
बताया जा रहा है कि वर्तमान में कंपनी किसी भी पद के लिए उम्मीदवारों को भर्ती नहीं कर रही है। उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे केवल अपने बारे में कंपनी को बताना चाहती थी। कार्ली ने बिना आमंत्रित के ही पार्टी में केक भेज दिया। फिलहाल, हर तरफ कार्ली के केक वाले रिज्यूमे की चर्चा हो रही है।