-
Advertisement
संगड़ाह के सैंज में लकड़ी के मकान में लगी आग, सब कुछ जलकर हुआ राख
नाहन। उपमंडल संगड़ाह के सैंज गांव में लकड़ी से बना एक मकान जलकर राख हो गया। इस आगजनी में घर में रखा सामान भी जल गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मकान मालिक संतराम पुत्र चांटूराम के अनुसार शनिवार रात आसमानी बिजली ने मकान को अपनी चपेट में ले लिया। लेकिन, पुलिस के अनुसार तफ्तीश के दौरान आसमानी बिजली से आग लगने जैसा कोई सबूत मौके पर नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: Hamirpur कोरोना पॉजिटिव के 206 प्राथमिक संपर्क आए सामने, सैंपल होंगे चेक
बताया जा रहा है कि अग्निकांड के समय संतराम का परिवार साथ लगते दूसरे कमरे में था। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण इक्टठा हो गए और आग बुझाने में जुट गए। लोगों ने कमरे में रखे गैस सिलेंडर को बाहर निकाला। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इसकी जानकारी लोगों ने प्रशासन व पुलिस को दी। तहसीलदार आत्माराम नेगी ने बताया कि पटवारी को मौके पर भेजा है। रिपोर्ट मिलने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।