-
Advertisement
हिमाचल: सड़क हादसों पर लगाम लगाने को सड़क के बीचों बीच बनेंगे जर्सी टाइप बैरिकेड
ऊना। चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर अक्सर होने वाले हादसों (Accident) को रोकने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। सड़क के बीचो-बीच बने डिवाइडर पर मेहतपुर से लेकर झलेड़ा तक सड़क के बीचों-बीच लगे सभी पेड़ों को उखाड़ा जा रहा है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी (National Highway Authority) द्वारा इन पेड़ों को हटाकर सड़क के बीचों-बीच जर्सी टाइप बैरिकेड (Jersey Type Barricades) लगाने की योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। जिससे दिन के समय किसी भी वाहन के बेकाबू वाहन के दूसरी लेन में जाकर बड़े हादसे को अंजाम देने में रोक लगेगी, वहीं रात के समय सामने से आ रही गाड़ियों की आंखें चुंधिया देने वाली रोशनी से होने वाले हादसे भी रुक सकेंगे।
यह भी पढ़ें:सड़क हादसों को कम करने के लिए टायरों से जुड़े मानकों को बनाया अनिवार्य
चंडीगढ़ धर्मशाला नेशनल हाईवे पर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क के बीचों बीच डिवाइडर पर उगे पेड़ों को साफ किया जा रहा है। इन पेड़ों को हटाने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा मशीनरी लगाकर काम शुरू कर दिया गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी के कनिष्ठ अभियंता विनोद ठाकुर का कहना है कि चंडीगढ़ धर्मशाला नेशनल हाईवे के बीचों बीच डिवाइडर पर लगे केवल मात्र ग्रामीण क्षेत्रों के पेड़ों को हटाया जा रहा है। जिसके चलते मेहतपुर से लेकर झलेड़ा तक हर गांव में इन पेड़ों को हटाकर जर्सी टाइप बैरिकेड लगाए जाएंगे। वहीं शहरी निकायों में किसी भी पेड़ पौधे के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…