-
Advertisement
चिंतपूर्णी रोप-वे प्रोजेक्ट का मिला वर्क ऑर्डर, प्रति घंटे 700 यात्रियों की क्षमता
रविंद्र चौधरी/धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में चिंतपूर्णी मंदिर (Chintapurni Temple) तक रोप-वे प्रोजेक्ट (Rope Way Project) का वर्क ऑर्डर शुक्रवार को जारी हो गया। सीएम सुाविंदर सिंह सुक्खू की मौजूदगी में रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड हिमाचल प्रदेश के निदेशक अजय शर्मा ने मेसर्स स्काई हिमालय रोप-वेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमिताभ शर्मा को लेटर ऑफ अवार्ड (Letter Of Award) प्रदान किया।
सीएम ने कहा कि 1.1 किलोमीटर लंबे इस रोप-वे का काम 76.50 करोड़ रुपए की लागत से पूरा होगा। इससे दोनों ओर प्रति घंटा 700 यात्रियों (700 Devotees) की आवाजाही सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना राज्य के युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान करेगी और धार्मिक पर्यटन (Religious Tourism) को भी नई गति मिलेगी।