-
Advertisement
कोरोना काल में कॉन्ट्रैक्ट पर रखे कर्मियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन, विभाग के पास बजट ही नहीं
धर्मशाला। कोरोना काल मे कॉन्ट्रेक्ट पर रखे गए 35 से अधिक कर्मचारियों को 2 माह से वेतन( Salary from 2 months) नहीं दिया गया है। इसी के चलते कॉन्ट्रेक्ट पर रखी गई नर्से, क्लर्क व वार्ड ब्वाय आज धर्मशाला में डीसी ऑफिस ( DC Office in Dharamshala) पहुंचे और डीसी कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल को ज्ञापन सौंपा। कोरोना काल में धर्मशाला अस्पताल में कोविड सेंटर ( covid center) बनाया गया था, जिसके चलते अस्पताल में अतिरिक्त स्टाफ की आवश्यकता थी और 35 से अधिक लोगों को इस दौरान कॉन्ट्रैक्ट पर रखा गया था। अब दो माह से उन्हें बजट ना होने का हवाला दिया जा रहा है और 2 माह से वेतन भी नहीं दिया गया
यह भी पढ़ें:हिमाचल सरकार जल्द करेगी 1500 शिक्षकों और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को परमानेंट
धर्मशाला अस्पताल की नर्स का कहना है कि कोरोना काल में उन्हें कॉन्ट्रैक्ट पर रखा गया। साथ ही 12 हजार सैलरी बताई गई लेकिन असल में 8 हजार के करीब दिया जाता था। अब हाल यह है कि 2 माह से उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है। धर्मशाला अस्पताल में वार्ड ब्वाय के पद पर तैनात युवक का कहना है कि 2 माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है। वे किराए के मकान में धर्मशाला में रह रहे हैं। मकान मालिक किराए के लिए तंग कर रहे है। उधर एमएस धर्मशाला राजेश गुलेरी का कहना है कि मामला उनके ध्यान में है सरकार को भी जानकारी दे गई है। आज सारा स्टाफ डीसी कांगड़ा से भी मिला है, जैसे ही बजट का प्रावधान होता है इन्हें सैलेरी दे दी जाएगी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group