-
Advertisement
हिमाचल: चालक भर्ती के लिए इस दिन होगी लिखित परीक्षा, यहां जाने पूरी डिटेल
नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला में चालकों के पदों पर भर्ती (Recruitment to Posts of Drivers) के लिए 25 सितंबर को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि डीसी कार्यालय सिरमौर की स्थापना शाखा के अंतर्गत विज्ञापित तीन चालकों के पदों के लिए 25 सितंबर को लिखित परीक्षा (Written Exam) आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के माध्यम से नाहन में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। डीसी ने बताया कि विज्ञापित तीन चालकों के पदों (Driver Posts) हेतु कुल 688 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से तीन उम्मीदवारों के आवेदन पात्रता पूर्ण ना होने के कारण रद्द किए गए तथा 665 पात्र उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। उन्होंने सभी आवेदकों से आग्रह किया कि एडमिट कार्ड (Admit Card) के लिए वह अपना नाम, पिता का नाम, व जन्म तिथि डालकर लिंक https://www.geolinehub.com/HPDCSIRMOUR/default2.aspx?id=1 से डाउनलोड कर सकते हैं। डीसी कार्यालय द्वारा अलग से किसी अन्य माध्यम कोई भी एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल के ऊना जिला में भरे जाएंगे डाक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ के 91 पद
उन्होंने कहा कि ड्राइवर पद के लिए लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें ड्राइविंग, मैंटीनेंस स्किल ऑफ व्हीकल और मोटर व्हीकल एक्ट से संबंधित 50 अंक रखे गए हैं। इसके अतिरिक्त परीक्षा में सामान्य ज्ञान हिमाचल प्रदेश के पांच अंक, दसवीं कक्षा के स्तर की गणित के 25 अंक, दसवीं स्तर की हिन्दी के 10 अंक और 10वीं स्तर की अंग्रेजी के 10 अंक से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। उक्त परीक्षा का आयोजन ओएमआर शीट पर मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (एमसीक्यू) आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में योग्य घोषित उम्मीदवारों की दक्षता परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा व दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मेदवारों के आवश्यक दस्तावेजों की जांच पड़ताल के उपरांत मेरिट के आधर पर चयन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चालक भर्ती से संबंधित अन्य सूचनाएं (संचार) कार्यालय की आधिकारिक वेबवसाईट https://hpsirmaur.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे। यदि कोई भी आवेदक ड्राइवर भर्ती की लिखित परीक्षा के संबंध में कोई जानकारी लेना चाहता है तो कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01702-222546, संपर्क सूत्र धर्म सिंह अधीक्षक ग्रेड-1 मोबाइल नंबर 94182.66389 एवं विजयपाल सिंह, स्थापना लिपिक के मोबाइल नंबर 70184-31751 से जानकारी प्राप्त कर सकता है। आवेदक अपना एडमिट कार्ड इस कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group