-
Advertisement

मौसम के मिजाजः# Himachal में बारिश व बर्फबारी का दौर, सात जिलों में Yellow alert
हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh)में पिछले तीन दिन से मौसम के तेवर बदले हुए हैं। बुधवार सुबह से ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी ( Snowfall) व निचले इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से आज सात जिलों में भारी बारिश व बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट( Yellow alert)जारी किया गया है। प्रदेश के ऊंचाी वाले इलाकों में पिछले तीन दिन से हो रहे हिमपात के बीच प्रदेश में शीतलहर( cold wave) बढ़ गई है। आज प्रदेश अधिकांश क्षेत्रों में बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो किन्नौर व लाहुल-स्पीति में भारी हिमपात और चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला की चोटियों पर बर्फबारी के साथ मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें :- Lahaul Spiti में बर्फबारी का दौरा जारी, तापमान लुढ़का- HRTC बसों के थमे पहिए
मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद
रोहतांग, कुंजुम दर्रे व बारालाचा दर्रे सहित लाहुल घाटी में हिमपात जारी है। इससे सड़क सीमा संगठन की भी दिक्कत बढ़ है। मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। लेह की जांस्कर घाटी का भी शिंकुला दर्रे से होते हुए लाहुल से संपर्क कट गया है। उधर किन्नौर के ऊंचाई वाले इलाकों में इस सर्दी की दूसरी बर्फबारी हुई। मंगलवार को रोहतांग दर्रा में 50 सेंटीमीटर, बारालाचा में 60, कुंजुम दर्रा में 45 सेंटीमीटर, जलोड़ी दर्रा में 25 सेंटीमीटर, सोलंगनाला में 10 सेंटीमीटर तक ताजा हिमपात हुआ है।लाहुल घाटी सहित जिला कुल्लू की पार्वती घाटी, बिजली महादेव, मलाणा, लगघाटी, मनाली, बंजार व सैंज के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लोग ठंड से बचने के लिए तंदूर का सहारा ले रहे हैं। वहीं, शहरों में लोग हीटर से ठंड का सामना कर रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page