-
Advertisement
HPBOSE: स्कूलों में योग और संस्कृत सीखेंगे बच्चे, अगले शैक्षणिक सत्र में होगा बदलाव
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले विषयों में अगले शैक्षणिक सत्र (Academic Session) में कुछ बदलाव किए जाएंगे। इसको लेकर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। इसके अलावा स्कूलों की सालाना एक्टिविटीज को लेकर भी पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
यह भी पढ़ें:12 वीं की टॉपर वाणी बोली- पढ़ाई के लिए घंटे ज्यादा अहमियत नहीं रखते बस लक्ष्य पर ध्यान रहे
स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ .सुरेश सोनी ने बताया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अगले शैक्षणिक सत्र से संस्कृत व योग विषयों को शुरू किया जाएगा। ये व्यवस्था तीसरी कक्षा से शुरू होगी। इस बारे में प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh School Board of Education) प्रबंधन की ओर से एक प्रस्ताव जुलाई में प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा और स्वीकृति मिलते ही इसे शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कूलों की सालाना एक्टिविटीज को लेकर भी पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। जिसके तहत स्कूलों में समय-समय पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
वहीं, उन्होंने हाल ही में घोषित हुए 12वीं कक्षा के वार्षिक परिणाम के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि 12वीं कक्षा के परिणाम में सरकारी स्कूलों का दबदबा रहा है। इस बार 94 फीसदी रिजल्ट आना एक हर्ष का विषय है। इस ऐतिहासिक परिणाम से सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…