-
Advertisement
SBI में बिना परीक्षा बन सकते हैं मैनेजर, जल्द करें आवेदन; ये रही डिटेल
SBI Recruitment 2023: State Bank Of India में बिना परीक्षा मैनेजर बनने का गोल्डन चांस युवाओं को मिल रहा है। एसबीआई की ओर से मैनेजर (Manager) और डिप्टी मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) प्रक्रिया 27 नवंबर 2023 तक जारी रहेगी। उम्मीदवार तुरंत एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन शुल्क (Application fee)
इस भर्ती में आवेदन के साथ ही उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रु. होगा और एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं कराना पड़ेगा।
फॉर्म भरने के लिए आयु सीमा (Age Limit)
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु 25 और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
फॉर्म भरने की योग्यता
उम्मीदवारों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए.
आवेदन करने की प्रक्रिया
SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
वेबसाइट के होम पेज पर Career लिंक पर क्लिक करें।
अब आपको Latest Announcements में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक के नीचे Apply Online Link पर क्लिक करें।
आवेदन फॉर्म भरें
आवेदन शुल्क का भुगतान करें
सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
यह भी पढ़े:सिरमौर में टीजीटी के 898 पदों की बैचवाइज भर्ती के लिए 10 नवंबर को काउंसलिंग
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन के लिए शॉर्टलिस्टिंग, इंटरैक्शन/ इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा। जो उम्मीदवार इस प्रक्रिया में सफल रहेंगे उनको सीटीसी नेगोशिएशन के लिए बुलाया जायेगा। अंत में चयनित उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी।