-
Advertisement
अब बिना लोन लिए ले सकते हैं कार, बस करना होगा ये आसान काम
हर किसी की सपना होता है कि उसके पास एक घर हो और एक अपनी गाड़ी हो। अगर आप के पास घर है और आप एक गाड़ी लेना चाहते हैं। तो ये खबर आप के काम की है। इसके अलावा अगर उनके पास पहले से कार ( Car) है और आप उसे बेचकर नई कार लेना चाहते हैं। कार लेने के लिए कुछ लोग बैंकों या अन्य वित्तीय संस्थानों से कर्ज लेते हैं तो कुछ लोग थोड़े- थोड़े पैसे जोड़ते हैं। अगर हम कहें कि ना तो आप को कर्ज लेने की जरूरत है और ना ही लंबे समय तक पैसे इकट्ठा करने की, तो शायद आप को यकीन ना हो। लेकिन ये सच है। लंबे समय तक पैसे इकट्ठा करने की बजाय इसे योजना बनाकर निवेश किया जाए तो कम समय में ही कार खरीदने के लिए पैसे जुटा सकते हैं। इसके लिए एक तरीका है एसआईपी। इसमें हर महीने थोड़ी-थोड़ी राशि जमा कर कार खरीदने लायक पैसे बिना किसी दिक्कत के जुटा सकते हैं
यह भी पढ़ें- सेल से शॉपिंग करने से पहले हो जाएं सावधान, इन बातों का रखें ध्यान
मान लो अगर आप अगर आप 5 लाख रुपये की कार खरीदने के लिए योजना बना रहे हैं तो हर महीने 5 हजार रुपये की बचत करनी है। हालांकि सालाना आधार पर 10 फीसदी की बढ़ोतरी करते हैं तो कार खरीदने के लिए पैसे जल्द इकट्ठे हो सकते हैं। अगर हर महीने आप 5 हजार रुपये एसआईपी के जरिए निवेश करते हैं और हर साल आप 10 फीसदी निवेश पूंजी बढ़ाते हैं तो अगर यह मान लें कि रिटर्न 12 फीसदी का मिलेगा तो 60 महीने में आपके खाते में 5 लाख रुपये की पूंजी तैयार हो जाएगी। इसका मतलब हुआ कि आप पांच साल में थोड़ा-थोड़ा करके 3 लाख रुपये तक बचाते हैं तो पांच साल में बिना लोन लिए कार खरीद सकते हैं। अगर आप किसी योजना में निवेश की बजाय पैसे इकट्ठे करते तो इतनी जल्द कार खरीदने भर के पैसे नहीं जमा हो पाते।
10 लाख की कार के लिए
हर महीने निवेश- 5 हजार रुपये
कितने महीने तक निवेश- 90 माह
निवेश में सालाना बढ़ोतरी- 10 फीसदी
अनुमानित रिटर्न- 12 फीसदी
कुल फंड- 10,10,842 रुपये
साभारः एफई