- Advertisement -
अकसर घरों में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर ( Gas cylinder) खत्म हो जाए तो बड़ा कोफ्त होती है। घर पर दूसरा सिलेंडर हो तो ठीक है पर खाली सिंलेंडर को भरवाना भी जरा कठिन हो जाता है। एलपीजी गैस सिलेंडर भरवाने का लंबे झंझट में लोगों का बहुत सारा टाइम बर्बाद होता है। इसी मुश्किल से ग्राहकों को राहत दिलाने का काम किया है इंडेन ( Indane) कंपनी ने। इस कंपनी के ग्राहकों के लिए एक राहत भरी खबर यह है कि अब आप इंडेन का सिलेंडर एक मिस्डकॉल ( Missed call)के जरिए भी बुक कर सकते हैं। दरअसल, कम्पनी की ओर से अपने उपभोक्ताओं के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की गई है। जिसके तहत आप अब केवल एक मिस्ड कॉल के जरिए गैस रिफिल सिलेंडर ( Gas refill cylinder) बुक कर सकते हैं। सरकार द्वारा इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए एक नया नंबर 8454955555 जारी किया गया है। यह सुविधा जल्द पूरे देश में शुरू की जाएगी।
इंडेन कंपनी की ओर से बताया गया है कि इस सुविधा के लिए ग्राहकों को कोई चार्ज नहीं देना होगा, जबकि फोन के जरिए सिलेंडर बुक ( Cylinder book)करने पर साधारण कॉल दर के अनुसार चार्ज लगता है। कंपनी ने कहा है कि मिस्ड कॉल सुविधा से ग्राहकों को फोन पर लंबे समय तक इंतजार करने से मुक्ति मिलेगी और तेजी से सिलेंडर बुक हो सकेगा। कंपनी के मुताबिक, इस सेवा से उन ग्रामीण उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा जो फोन कॉल के जरिए सिलेंडर की बुकिंग नहीं कर पाते हैं। पैट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार अब इंडेन के नए कनेक्शन के लिए मिस्ड कॉल के जरिए बुकिंग कराई जा सकेगी। पूरे देश में यह सुविधा जल्द लागू होगी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजन के तहत ग्राहकों पर केंद्रित LPG रिफिल बुकिंग और नए कनेक्शन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की गई है। इस सुविधा के जरिए ग्राहकों को मुफ्त में सेवा मिलेगी।
- Advertisement -