-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/02/driving-lincece.jpg)
बिना ड्राइविंग टेस्ट के ऐसे मिलेगा Driving License,जानने के लिए करें क्लिक
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)बनवाने के लिए पहला स्टेप होता है (Driving Test) ड्राइविंग टेस्ट। इस टेस्ट को पास करने के बाद ही किसी को लाइसेंस मिलता है। इसका मतलब ये होता है कि अथॉरिटी ये जान लें कि जिस शख्स को लाइसेंस दिया जाना है, उसे गाड़ी चलानी आती है या नहीं। इसलिए टेस्ट में पास होने वाले को ही लाइसेंस यानी डीएल (DL) दिया जाता है,जबकि इसमें फेल होने वाले को नहीं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि आने वाले समय में ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए टेस्ट देने की कंडीशन से राहत मिलने जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का ये शहर बनेगा स्मार्ट Smart,क्या है तैयारी अगले छह माह की-डिटेल रिपोर्ट
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) ने इस दिशा में ड्राफ्ट नोटिफिकेशन (Draft Notification)जारी करके आमजन से सुझाव मांगे हैं। इसमें शर्त ये जोड़ी गई है कि ड्राइविंग लाइसेंस तभी दिया जाएगा,जब आवेदनकर्ता ने किसी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर से ड्राइविंग सीखी हो। ऐसे में आवेदनकर्ता को ड्राइविंग के योग्य माना जाएगा और उसे आवेदन के बाद किसी भी तरह के टेस्ट से नहीं गुजरना पडेगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से इस ड्राफ्ट नोटिफिकेशन को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया हे। सरकार चाहती है कि इससे सड़क हादसो में कमी आए साथ ही प्रशिक्षित चालकों की संख्या बढ़े। चूंकि,मान्यता प्राप्त ड्राइविंग स्कूलों (Accredited Driving Schools) में कई चरण में ड्राइविंग सिखाने का काम होता है। इससे उनकी दक्षता बढती है। मंत्रालय की ओर से ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर की मान्यता को लेकर भी कुद नियम बनाने की तैयारी चल रही है। उसके बाद ही ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर को मान्यता मिल करेगी।