-
Advertisement
मैच के दौरान खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक-जमीन पर गिरे और मौत
हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत की कई घटनाएं इन दिनों सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक दर्दनाक घटना अहमदाबाद के भदज (Bhadaj, Ahmedabad) में एक क्रिकेट मैच के दौरान देखने को मिली। यहां क्रिकेट मैच के दौरान गेंदबाजी कर रहे एक युवा जीएसटी अधिकारी को हार्ट अटैक आया और वह जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद उनके साथी खिलाड़ी उन्हें देखने के लिए इकट्ठा हुए और बाद में उन्हें नजदीक के सिविल अस्पताल ले गए जहां उन्हें (Declared Brought Dead) मृत घोषित कर दिया गया।
पंचायत और जीएसटी अधिकारियों के बीच था फ्रेंडली क्रिकेट मैच
अहमदाबाद के भदज के एक क्रिकेट स्टेडियम में सुरेंद्रनगर जिला पंचायत (Surendranagar District Panchayat) और जीएसटी अधिकारियों (GST officials) की टीम के बीच एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच (Friendly Cricket Match) खेला जा रहा था। जीएसटी की टीम ने पहले खेलते हुए 104 रन मारे। इसके जवाब में जब पंचायत की बल्लेबाजी के लिए उतरी तो वसंत राठौर नाम के एक युवा जीएसटी अधिकारी गेंदबाजी करने लगे और उसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया। गेंदबाजी करते हुए यह दर्दनाक घटना कैमरे में कैद हो गई। वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि वसंत राठौड़ बॉलिंग कर रहे थे और अचानक वे जमीन पर बैठ जाते हैं और फिर उठ खड़े होते हैं। लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने पर वे वापस बैठ जाते हैं और नीचे गिर जाते हैं। तो मैदान पर मौजूद एक अन्य जीएसटी अधिकारी और एक टीममेट उनके पास जाते हैं और उन्हें सीपीआर (CPR) देने की कोशिश करते हैं। इसके बाद वे उसे अस्पताल लेकर जाते हैं।
प्राथमिक उपचार देने के बावजूद वसंत राठौर (Vasant Rathore) की हेल्थ में कोई सुधार नहीं हुआ था। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए (Civil Hospital) सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।