-
Advertisement
सरकार ने पूछा- पांगी जाना चाहोगे, ये यंग आईएएस बोलीं- जी जरूर
वी कुमार/ मंडी। 2019 बैच की यंग आईएएस( IAS) से जब सरकार ने पूछा कि क्या आप पांगी( Pangi) में अपनी सेवाएं देना चाहोगी तो यंग आईएएस ने इसके लिए तुरंत हामी भर दी। आज सरकार की तरफ से जारी तबादला आदेशों में एसडीएम सदर आईएएस रितिका जिंदल( IAS Ritika Jindal) को प्रमोशल के साथ पांगी तबदील किया गया है। रितिका जिंदल अब चंबा जिला के दुर्गम क्षेत्र पांगी में बतौर रेजिडेंट कमीशनर (Resident Commissioner Pangi) अपनी सेवाएं देंगी। यह ईलाका इतना दुर्गम है कि सर्दियों के दिनों में पूरे 6 महीनों तक शेष विश्व से कटा रहता है।
हमें सरकार के लिए काम करना होता हैः रितिका जिंदल
जब इस बारे में रितिका जिंदल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तबादला आदेशों से पहले सरकार कुछ स्थानों की ऑपशन ( option)मांगती है। मुझसे पांगी में सेवाएं देने के लिए पूछा गया तो मैंने इसके लिए तुरंत हां कर दी। क्योंकि वैसे भी ट्राइबल क्षेत्रों ( Tribal Areas) में सेवाएं देना अनिवार्य होता है, इसलिए मैंने इस आप्शन को स्वीकार कर लिया। यदि इसके विपरित कहूं तो हमें सरकार के लिए काम करना होता है और सरकार हमें जहां भी तैनात करे, हमें अपनी सेवाएं देनी ही हैं, इसलिए भी ना-नुकर वाला कोई विषय ही नहीं था। मुझे इस बात की खुशी है कि मंडी में बतौर एसडीएम ( SDM Mandi) लोगों का बहुत ज्यादा प्यार और सहयोग मिला। अब ट्राईबल क्षेत्रों की समस्याओं को करीब से समझने और उनके समाधान का मौका मिला है।
पंजाब की रहने वाली हैं रितिका जिंदल
2019 बैच ( 2019 batch) की यंग आईएएस अधिकारी रितिका जिंदल पंजाब के मोगा ( Moga of Punjab) की रहने वाली हैं। मात्र 22 वर्ष की आयु में रितिका आईएएस बन गई थी। जब रितिका आईएएस की तैयारी कर रही थी तो उस वक्त उनके पिता का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। रितिका ने विपरित परिस्थितियों से जूझते हुए आईएएस की तैयारी की और इस परीक्षा को उतीर्ण करके दिखाया।