- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/फतेहपुर। उपमंडल फतेहपुर की पंचायत पोलियां के गांव मानगढ़ के करीब 18 वर्षीय युवक को मौत ऐसे आएगी यह किसी ने भी सोचा नहीं होगा। रैत के एक निजी कॉलेज (कांगड़ा) में बीसीए की डिग्री कर रहा मानगढ़ का युवक अमन डडवाल शिवरात्रि (Shivratr) की छुट्टी पर घर आया हुआ था। शनिवार को शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर पूजा पाठ करने उपरांत भंडारे का आयोजन किया जा था कि अचानक दोपहर करीब 12 बजे एकदम युवक की सांस थमने लगी।
उसे तुरंत निजी वाहन के माध्यम से सिविल अस्पताल फतेहपुर पहुंचाया गया, लेकिन तब तक युवक की सांसें थम चुकी थीं। अमन के पिता शमशेर सिंह सीआरपीएफ में तैनात हैं और माता गृहणी हैं। बताया जा रहा है कि अमन के दिल में बचपन से ही छेद था, जिस कारण उसका इलाज दिल्ली स्थित एक नामी अस्पताल से चल रहा था, लेकिन भाग्य को शायद कुछ और ही मंजूर था। अमन की अचानक हुई मौत से परिजन सदमे में हैं तो वहीं क्षेत्र में शोक की लहर है।
- Advertisement -