- Advertisement -
दयाराम कश्यप, सोलन। जिले के कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जनगेशु में एक अप्रवासी मजदूर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से हिमाचल के कसौली क्षेत्र में रहकर 21 वर्षीय कृष्णा मजदूरी का कार्य करता था। यहां अपनी पत्नी के साथ झुग्गी में रह रहा था और पास ही निर्माणाधीन एक निजी होटल में मजदूरी करता था। इन दिनों कोरोना के कारण कर्फ्यू के चलते प्रवासी मजदूर के पास कोई काम नहीं था और वह घर पर ही रहकर समय गुजार रहा था। कृष्णा की पत्नी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह रोज सुबह 3 – 4 बजे शौच के लिए जाता था। मंगलवार सुबह भी वह शौच के लिए गया , लेकिन वापस नहीं आया। तलाश करने पर झुग्गी के समीप एक रिसॉर्ट की रेलिंग पर.शव पत्नी की चुन्नी के साथ लटका पाया गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिन्होंने मौके से शव को निकालकर सोलन अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
- Advertisement -