- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में पुलिस थाना सदर के तहत धनेड़ पंचायत के तलाशी कलां गांव की युवती की हत्या (Murder)कर शव को सूखे नाले में दफनाने के मामले में आरोपी युवक ने पुलिस रिमांड (Police Remand)में रोंगटे खड़े कर देने वाले खुलासे किए हैं। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसने धोखे से युवती को पहले जूस में जहर (Poision) मिलाकर पिलाया। जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसके बाद शव को उसने गांव के ही पास एक सुखे नाले में ले जाकर दफना दिया। आरोपी ने बताया कि वह युवती के शव को पूरी तरह से दफन भी नहीं कर पाया था। उसने लाश के ऊपर हलकी सी मिट्टी डाली थी। जिस कारण से जंगली जानवरों ने मृत शरीर को नोंच लिया। खुदाई के बाद शरीर के कुछ हिस्सों की हड्डियां ही मिली थी। अधिकतर अंग गायब थे। पहले भी युवक से इस मामले में पूछताछ होती रही, लेकिन उसने पुलिस को गुमराह किया।
बता दें कि हमीरपुर (Hamirpur)जिले की धनेड़ पंचायत की एक युवती करीब छह माह पहले अचानक घर से लापता (Missing) हो गई थी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने पुलिस में भी शिकायत की लेकिन फिर भी युवती का कोई पता नहीं चल सका। करीब छह माह बाद युवती के पिता ने एक युवक पर उनकी बेटी को अगवा करने और उसकी हत्या करने का शक जाहिर किया। जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार (Arrest) किया। जब युवक से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और आरोपी युवक की निशानदेही पर युवती का शव गांव के पास ही सूखे नाले से बरामद किया था। थाना प्रभारी सदर संजीव गौतम का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी युवक ने कबूला है कि उसने जूस में युवती को पहले जहर पिलाया और उसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसे नाले में दफना दिया।
- Advertisement -