-
Advertisement
हिमाचल आठ किलो से भी अधिक चरस के साथ युवक धरा बस में कर रहा था सफर
मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में पुलिस ने आठ किलो से भी अधिक चरस (Charas) के साथ एक 29 वर्षीय युवक को गिरफ्तार (Arrest) किया है। मंडी सदर थाना की टीम ने नाके के दौरान निजी बस में सवार युवक से यह खेप बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना की टीम ने वाहनों की चेकिंग के लिए भ्योली चौक पर नाका लगाया था। वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने कुल्लू से मंडी की ओर आ रही निजी बस (Private Bus)को चेकिंग के लिए रोका। इस दौरान पुलिस टीम ने जब सीट नंबर 51 पर बैठे युवक की तलाशी लेना चाही तो युवक पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया। युवक अपने साथ चावल से भरी हुई बोरी ले जा रहा था। पुलिस ने जब चावल की बोरी की तलाशी ली तो उसमें से 8 किलो 256 ग्राम चरस बरामद की।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पंजाब से मंडी लाई जा रही थी चरस की खेप, दो धरे- पूछताछ में होंगे बड़े खुलासे
आरोपी युवक की पहचान 29 वर्षीय रमेश चंद, निवासी थलटूखोड़ तहसील पधर के रूप में हुई है। पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर आरोपी युवक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। आरोपी चरस की इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आया था और किसे यह खेप आगे सप्लाई की जानी थी, इसकी तफ्तीश अभी जारी है। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को 14 जनवरी को न्यायालय में पेश करने के उपरांत रिमांड हासिल कर आगामी छानबीन की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि मंडी पुलिस का नशे के काले कारोबारियों के खिलाफ छेड़ा गया अभियान आगे भी जारी रहेगा। नशे के काले कारोबार में संलिप्त अपराधियों को किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा।