-
Advertisement
Solan: जिस विवि से की LLB, वहीं पर कर रहा था नशे का कारोबार
सोलन। युवक ने जिस विश्वविद्यालय से एलएलबी( LLB) की डिग्री प्राप्त की उसी की जड़ों को नशे से खोखला करने में लगा गया। लेकिन सोलन पुलिस एसआईयू की टीम ( SIU Team)ने युवक को नशे का कारोबार करते हुए बीती देर शाम को 14.20 ग्राम चिट्टे के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। सोलन एसआईयू की टीम को गुप्त सूचना मिली कि कंडाघाट के समीप बहारा यूनिवसिर्टी के पास एक युवक नशे की खेप लेकर पहुंचा है। सोलन एसआईयू के (ASI) एएसआई संजीव कुमार की अगुवाई में अन्य टीम के सदस्यों ने तुरन्त सूचना पर संज्ञान लिया।
ये भी पढ़ेः #Nahan से नाबालिग का अपहरण कर हरियाणा में किया दुष्कर्म, आरोपी Arrest
टीम ने मौके पर छापामारी की तो बहारा यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर एक मारुति कार ( HP-03C-3448) खड़ी थी। जिसमें जिला शिमला के कुमारसेन निवासी 24 वर्षीय साहिल भारद्वाज बैठा हुआ था। पुलिस टीम ने जब तलाशी ली तो युवक के कब्जे से 14.20 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर उसे हिरासत में ले लिया है और आगामी कार्रवाही की जा रही है। आरोपी युवक इसी विवि का पूर्व छात्र रह चुका है। मामले की पुष्टि एएसपी अशोक वर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि आज आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group