-
Advertisement
हिमाचल: पेड़ से लटका मिला युवक,पानी के टैंक में गिरा व्यक्ति; दोनों की मौत
नाहन/शिमला। जिला सिरमौर (Sirmaur) के पच्छाद उपमंडल के घिनीघाड़ क्षेत्र के एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पच्छाद पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र हेमराम निवासी डबलोन डाकघर जनोट तहसील पच्छाद जिला सिरमौर ने घर से कुछ दूर जंगल में एक पेड़ से फंदा लगा लिया। जैसे ही ग्रामीणों ने प्रदीप को पेड़ में लटके हुए देखा तो इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी। परिजनों ने उसे उतारकर सराहां हॉस्पिटल (Hospital) पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पच्छाद पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। युवक ने यह खौफनाक कदम क्यों उठायाए पुलिस सभी पहलुओं से छानबीन कर रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अधीक्षक ओमपति जमवाल ने युवक की फंदा लगाकर आत्महत्या की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल : जंगल में मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव, कान की दाईं कनपटी पर लगी थी गोली
वहीं, दूसरा मामला शिमला (Shimla) के ठियोग में एक व्यक्ति की पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई। मामला ठियोग (Theog) उपमंडल के तहत नागजुब्बड़ के साथ लगते क्यूंकली गांव से सामने आया है। परिजनों ने बताया कि पलस राम (40) बगीचे में स्प्रे करने के लिए पानी की पाइप जोड़ने पानी के टैंक की ओर गया। जब काफी समय तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढते हुए टैंक की ओर गएए तो उसका शव (Dead Body) पानी में पड़ा मिला। उसके उपरांत ग्रामीणों की सहायता से उसे सिविल अस्पताल ठियोग पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। उधर, पुलिस द्वारा घटना को लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…