-
Advertisement
हिमाचल: ऊपरी शिमला में परिवहन व्यवस्था ठप्प, लोगों के लिए आना-जाना हुआ मुशिकल
शिमला। हिमाचल की बीजेपी सरकार (Himachal BJP Govt) पिछले चार वर्षों में नए रूट तो शुरू नहीं कर पाई, लेकिन जिन रूटों पर बस सेवाएं पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में शुरू की गईं थी वह भी बंद पड़ी हैं। यह बात ब्लॉक युवा कांग्रेस (Youth Congress) जुब्बल-नावर-कोटखाई के अध्यक्ष कपिल ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि जुब्बल नावर-कोटखाई में एचआरटीसी की लंबे व लोकल रूटों की बस सेवा बंद होने से जनता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना की आड़ में अधिकतर बस रूटों को बंद किया गया, जिसमें कुछ रूट उप चुनाव के नज़दीक आते देख शुरू कर दिए हैं जबकि अभी भी लंबे रुट की दर्जन से अधिक और लोकल रूट (local routes) की सैंकड़ो बस सेवाएं बंद पड़ी हुई हैं।
यह भी पढ़ें:बोले बिक्रम ठाकुर- निजी बस ऑपरेटर संघ की मांगों पर किया जाएगा विचार
उन्होंने कहा कि जहां बीजेपी सरकार द्वारा कोरोना की परवाह किए बिना जन आशीर्वाद यात्रा, स्वर्णिम यात्रा, जन मंच, रैलियां, उद्धघाटन-शिलान्यास के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं। वहीं, कोरोना (Corona) की आड़ में जनता को परिवहन जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से महरूम किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि बिना बसों के बस स्टैंड वीरान पड़े हैं। बीजेपी सरकार बस स्टैंड पर राजनीति कर रहीं हैं और बिना मूलभूत सुविधाओं के ही उप चुनाव नज़दीक आते देख आनन-फ़ानन में बस स्टैंड कोटखाई का उद्घाटन किया गया। इसी प्रकार जुब्बल बस स्टैंड में भी अव्यवस्थाओं का यही आलम हैं। युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से उपरी शिमला की लंबे रूट व लोकल रुट की बसों को तुरंत बहाल करने की मांग की हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group