-
Advertisement

युवा कांग्रेस ने शिमला में ईडी कार्यालय के बाहर किया जोरदार प्रदर्शन, फूंका पीएम का पुतला
Youth congress Protest: नेशनल हेराल्ड चार्जशीट मामले (National Herald charge sheet case)में युवा कांग्रेस भड़क गई है। शिमला में युवा कांग्रेस (Youth congress) ने ईडी निदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की ,साथ ही पीएम मोदी का पुतला फूंका। युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और विपक्ष के झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
राहुल और सोनिया गांधी पर झूठे मुकदमें बनाए जा रहे
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सीबीआई व ईडी (CBI and ED)का दुरुपयोग कर रही है और यह जांच एजेंसियां स्वतंत्र है लेकिन इनका नाम बीजेपी एजेंसी रखना चाहिए। क्योंकि जब भी देश में कहीं चुनाव होते हैं तो बीजेपी विपक्ष के नेताओं को डराने-धमकाने के लिए ईडी का प्रयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राहुल गांधी और सोनिया गांधी (Rahul Gandhi and Sonia Gandhi)पर झूठे मुकदमें बनाए जा रहे हैं । यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी राहुल गांधी पर कई झूठे मुकदमे बनाए गए हैं लेकिन ईडी को कुछ नहीं मिला, केवल उन्हें परेशान करने के लिए इस तरह के काम किए जा रहे है। इसके खिलाफ आज यहां पर युवा कांग्रेस द्वारा सांकेतिक का धरना दिया गया है लेकिन आने वाले समय में यदि ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग नहीं रोका गया तो उग्र आंदोलन भी युवा कांग्रेस करेगी।
संजू चौधरी