-
Advertisement
youth died || Paonta Sahib || dancing
सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के तहत अम्बोया पंचायत में दोस्त की शादी में नाचते-नाचते एक युवक गिर पड़ा। इसके बाद युवक को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया, जहां पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दरअसल गिरिपार क्षेत्र के तहत अम्बोया पंचायत के अम्बोया चलोई में बाहरी इलाके से एक बारात आई थी। दोपहर बाद बारात में दूल्हे के साथ आया दोस्त एक अन्य युवक के साथ नाच रहा था। नाचते- नाचते वह गिर गया और असप्ताल लेजाने पर उसे मृत घोषित कर दिया। शुरूआती जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है लेकिन सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही सामने आ सकेगा।