-
Advertisement

दर्दनाक हादसा: पत्थरों की चपेट में आने से युवक की मौत, दो घायल
Accident: नाहन। जिला सिरमौर में पत्थर की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत (Death)हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। घायलों का मेडिकल कालेज नाहन (Medical College Nahan)में उपचार चल रहा है। हादसा नाहन-जमटा-महीपुर सड़क पर काटल के समीप पेश आया। बताया जा रहा है कि यहां एक लिंक रोड(link road) का निर्माण किया जा रहा है, जहां पत्थर की चपेट में आने से ये हादसा (Accident) हुआ। मृतक की पहचान 20 वर्षीय रामचंद्र पुत्र रूप सिंह निवासी कमलाड़, तहसील ददाहू के तौर पर की गई है, जबकि 37 वर्षीय जगदीप चौहान निवासी पुत्र शेर सिंह निवासी काटल, डाकघर नेहली धीड़ा, तहसील नाहन और 21 वर्षीय दीपांशु शर्मा पुत्र रोशन लाल निवासी उन्नर, जामन की सैर, तहसील पच्छाद घायल हो गए हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
जानकारी के मुताबिक जमटा-महीपुर सड़क पर चाकली से श्मशानघाट के लिए सड़क निर्माण के कार्य किया जा रहा है। सड़क पर रखे पत्थरों के अचानक खिसकने से तीनों इसकी चपेट में आ गए। रामचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी, अन्य दो घायलों को नाहन अस्पताल (Nahan Hospital)लाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। पुलिस ने घायलों के बयान भी लिए हैं। मौके पर भी पुलिस घटना का पता लगा रही है। घटना की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ेंः नगरोटा सूरियां में किराने की दुकान में लगी आग, सबकुछ जलकर राख
-एचके पंडित