- Advertisement -
कल्पा। जनजातीय जिला किन्नौर (Kinnaur) के कल्पा खंड के तहत सुसाइड पॉइंट ( Suicide Point) नामक स्थान पर एक युवक ने खाई में छलांग (Jump) लगा दी। यह युवक अपने दो अन्य दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था। मामला दोपहर के समय का है जब तीन युवक सुसाइड पॉइंट पर घूमने निकले थे और ठीक सुसाइड पॉइंट के खाई के ऊपरी तरफ पहाड़ी पर बैठे थे। इस दौरान अचानक विजेंद्र नामक युवक ने अपने मोबाइल को सड़क की ओर फेंक दिया, जिसके बाद युवक करीब एक हजार फीट गहरी खाई में कूद गया। अन्य युवकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
- Advertisement -