-
Advertisement
कुल्लू के पतलीकूहल में झगड़े के दौरान युवक की हत्या
कुल्लू। प्रदेश के जिला कुल्लू के पतलीकूहल (Patlikuhal) में एक युवक की हत्या का मामला पेश आया है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह यानि आज तड़के करीब 3:00 से 4:00 बजे पतलीकूहल थाना में सूचना मिली कि पतलीकूहल टैक्सी स्टैंड के पास किसी अज्ञात युवक का शव पड़ा है। इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि शव अनूप (26) पुत्र अमरचंद निवासी वशकोला का है, जिसकी हत्या (Murder) कर दी गई है।
देर रात हुई युवक की हत्या
बताया जा रहा कि देर रात टैक्सी स्टैंड में झगड़ा (Fight) हुआ था और यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि युवक की हत्या कर दी गई। सूचना मिली है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो युवकों को पकडा गया है। इस हत्या की वारदात के बाद मंडी पुलिस की फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू (SP Kullu) साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस (police) मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।
यह भी पढ़े:कनाडा के घमासान के बीच गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की हत्या