- Advertisement -
पानीपत। हिमाचल (Himachal) में इन दिनों पंचायत चुनावों (Panchayat Election) की सरगर्मियां पूरे जोरों पर हैं, लेकिन हिमाचल के पड़ोसी राज्य हरियाणा (Haryana) में अभी पंचायत चुनावों का ऐलान भी नहीं हुआ है, लेकिन सिरफिरे लोग खून (Blood) बहाने पर उतारू हैं। हरियाणा के पानीपत (Panipat) में ऐसा ही एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां सलौनी क्षेत्र में एक युवक ने सरपंच का चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति को वोट (Vote) देने से इनकार किया तो उसका सिर (Head) फोड़ दिया गया। ये हाल तब है जब हरियाणा में पंचायत चुनावों का ऐलान तक नहीं हुआ है।
मामला सनौली थाना क्षेत्र के नवादा गांव का है। बताया जा रहा है कि दो युवकों ने कार में गांव के ही एक युवक यशपाल को घर से उठा लिया। इसके बाद ये दोनों यशपाल को जतिन नाम के व्यक्ति के पास ले गए। यहां जतिन नाम के शख्स ने यशपाल से कहा कि वह इस बार सरपंच का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। इसलिए चुनाव में उसे ही वोट देना। इस पर यशपाल ने कहा कि जिसे उसका परिवार वोट देगा, वो भी उसे ही वोट डालेगा। बस इतना कहने पर यशपाल पर तीनों युवकों ने हमला कर दिया।
युवक के सिर पर हमले से गहरी चोट आई है। हमले के बाद युवक ने जैसे-तैसे नदी में छलांग लगा जान बचाई और खेतों के रास्ते घर तक पहुंचा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यहां आपको यह भी बता दें कि हरियाणा में अभी तक पंचायत चुनावों की तारीख तय नहीं हुई है। ऐसे में अभी से पड़ोसी राज्य में सिर फुट्टवल के मामले सामने आने लगे हैं।
- Advertisement -