-
Advertisement
युवक को नालागढ़ से अगवा कर पंजाब ले जाकर गाड़ी समेत नहर में फैंका
सोलन जिला के तहत नालागढ़( Nalagarh) के गांव रामपुर के एक युवक को अगवा करने के बाद पंजाब के बूंगा साहिब ( Bunga Sahib of Punjab) में ले जाकर गाड़ी समेत नहर में फैंकने का मामला सामने आया है। मामले में आरोपी तो बच निकल ,लेकिन जिस को अगवा किया था वह नहर में डूब गया। दभोटा पुलिस चौकी में हेमराज पुत्र मिल्खी राम निवासी गांव रामपुर डाकघर प्लासी तहसील नालागढ़ जिला सोलन ने शिकायत दी थी कि उसके बेटे जतिन को सुखपाल सिंह पुत्र महेंद्र सिंह ने अपने एक दोस्त गुरनाम के माध्यम से अपनी कार में बिठा कर पंजाब की तरफ ले गया है।
बुंगा साहिब के नजदीक नहर किनारे खड़ी की गाड़ी
शिकायत के आधार पर दभोटा चौकी पुलिस( Dabhota Chowki Police) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर सैल की सहायता से आरोपी की लोकेशन पता की। यह लोकेशन हिमाचल-पंजाब बॉर्डर( Himachal-Punjab Border) के साथ लगते गांव बुंगा साहिब के पास पाई गई। इसके बाद पुलिस और परिजन जब लोकेशन पर पहुंचे तो बुंगा साहिब के नजदीक नहर के किनारे एक गाड़ी (एचपी 12एम-2688) खड़ी दिखाई दी, जिसमें उनका बेटा बैठा हुआ था। जैसे ही परिजन गाड़ी की तरफ गए तो आरोपी सुखपाल ने गाड़ी को भगाकर नहर में फैंक दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जतिन खिड़की से बाहर निकल आया था लेकिन आरोपी सुखपाल ने उसकी टांग को पकड़ रखा जिससे वह छूट कर बाद में डूब गया जब के सुखपाल बच कर बाहर निकल गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने सुखपाल को कीरतपुर साहिब पुलिस के हवाले किया जिसके बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस को सौंप दिया गया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नालागढ़ मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े:देहरा में ट्रैक्टर पलटा चालक की गई जान, घर के निकट हुआ हादसा